improve computer knowledge
improve computer knowledge on Hindi
आज हमारी जीवन शैली परी तरह कम्प्युटर से परिभावित हैं | जैसे हम जीते हैं जैसे हम सीखते हैं तथा जैसे हम खेलते हैं, यह बहुत मुश्किल हैं की हमारा सामना कम्प्युटर से या कम्प्युटर आधारित किसी उपकरण से ना हो | आज के हमारे जीवन में कम्प्युटर का इतना महत्व होने पर यह जरूरी हो जाता हैं की हमे कम्प्युटर की शिक्षा होनी चाहिए | कम्प्युटर की शिक्षा का होने से मतलब हैं की हमे कम्प्युटर की हल्की-फूल्की ही सही पर जानकारी होनी ही चाहिए और कम्प्युटर काम कैसे करता हैं ये भी पता होना चाहिए |

कम्प्युटर क्या हैं और काम कैसे करता हैं ये जानने से पहले हमे computer से  जुड़ी कुछ जरूरी बातें जाननी पड़ेंगी | जैसे –

Characteristic of computer
characteristics of computer

Characteristics Of Computer “कम्प्युटर की विशेषताएँ”

Speed

  1. कम्प्युटर तेज गति से काम करने वाला उपकरण हैं |
  2. यह एक क्षण में अनेक problems को हल कर सकता हैं |
  3. यह हर क्षण में लाखों instructions को process कर सकता हैं |

Accuracy

  1. कम्प्युटर एक Accurate Machine हैं |
  2. यह calculation में कभी गलती नहीं करता |
  3. अगर इसमें सही Information डाली जाती हैं तो इसका परिणाम एक दम सही होता हैं |

High Memory

  1. कम्प्युटर में बहुत ज्यादा Memory होती हैं |
  2. यह अपनी Memory में काफी बड़ी संख्या में Data को Store कर सकता हैं |

Diligence

  1. एक कम्प्युटर लंबे समय तक काम कर सकता हैं |
  2. यह कभी नहीं थकता, जब की आदमी थक जाता हैं |

No Inteligence

  1. कम्प्युटर यह मशीन हैं जिस की अपनी कोई Intelligence नहीं होती यह बिना सही Information के सही परिणाम नहीं दे सकता और ना ही निर्णय ले सकता हैं |

Versatility

  1. कम्प्युटर एक बहुमुखी मशीन हैं |
  2. कम्प्युटर अपने काम करने में बहुत लचीला हैं |
  3. यह विभिन क्षेत्रों की Problems को हल करने की क्षमता रखता हैं |
  4. यह एक ही समय में Scientific Problems का भी समाधान कर सकता हैं और दूसरे ही पल Games भी खेल सकता हैं |

Reliability

  1. कम्प्युटर एक विश्वास योग्य मशीन हैं |
  2. आधुनिक Electronic Components की आयु लंबी होती हैं |
  3. आधुनिक कम्प्युटर रख रखाव में सरलता की दृस्टी से बनाये जाते हैं, मतलब की इन का रख रखाव करना आसान हैं |

Automation

  1. कम्प्युटर एक स्वचालित मशीन हैं सावचालिता से हमारा अभिप्राय हैं की यह स्वयं से किसी काम को करने की क्षमता रखता हैं |
  2. जब एक Program कम्प्युटर को दे दिया जाता हैं मतलब कम्प्युटर मेमोरी में डाल दिया जाता तो यह उस Program की Instructions के अनुसार स्वयं काम कर लेता हैं और उसे किसी इंसान के हस्तशेप की जरूरत नहीं रहती |

Reduction in paper work

  1. किसी भी संख्या में कम्प्युटर के इस्तेमाल से कागजी काम में कमी आती हैं क्योंकि अधिकतर data entry सीधे कम्प्युटर पर ही हो जाती हैं उस से काम जल्दी होता हैं और कागज की भी बचत होती हैं |
  2. Data Electronic Files रखा होने की वजह से इसे जरूरत पड़ने पर निकालना भी आसान होता हैं और कागज की बड़ी बड़ी Files को संभालने का झंझट भी नहीं रहता |

Reduction in cost

  1. शुरुवाती समय में Computers को लेने और लगवाने में बहुत ज्यादा खर्चा आता था लेकिन लंबे समय में इस से काम करने में बहुत बचत होती हैं |
Classification of computer
Classification of computer

Computers विभिन प्रकार के होते हैं यह speed, size तथा storage क्षमता में भिन्न हो सकते हैं |

  • Analog Computer

ये कम्प्युटर किसी भी गतिशील वस्तु  में ताप, मात्राओं, इकायों को मापता और भाँपता हैं और फिर हमे electronic waves जरिये किसी  monitor, screen पर output या result के रूप में दिखाई देता हैं |

  • Digital Computer

ये कम्प्युटर Binary और Decimal Language मतलब (0,1) डिजिट से हमारी information और instructions को input के रूप में स्वीकार करता हैं और फिर GUI (Graphical user interface) या CUI (Character user interface) के जरिये monitor या display screen पर दिखाई देता हैं |

  • Hybrid Computer

ये कम्प्युटर Analog और Digital computers के functions से जो result या output देता हैं उसे Hybrid कम्प्युटर कहते हैं |

  • Micro Computer

ये कम्प्युटर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण हैं | सभी प्रकार के PC, Desktop-pc, Notebook, Laptop आदि सभी उपकरण इसी Category में आते हैं | यह काफी Powerful machine होती हैं जो Schools, Homes, Shops, और Office में प्रयोग की जाती हैं | यह Single User Machine की तरह Serve करते हैं |

  • Mini Computer

यह Multi-Processing System हैं जिस पर एक समय में से 200 Users तक काम कर सकते हैं | Minicomputer, Mainframe तथा Microcomputers के मध्य Range System/Workstation भी कहा जाता हैं |

  • Mainframe Computer

यह Computers बहुत बड़े Computer होते हैं | जिस में बहुत ज्यादा Memory तथा तेज Computing होती हैं ये बड़ी Organization में Highly Complex Applications के लिए प्रयोग किए जाते हैं | पर एक ही समय में हजारों Users एक साथ काम कर सकते हैं |

  • Super Computer

यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली Computers हैं | इस प्रकार के कम्प्युटर का इस्तेमाल बहुत बड़ी Organization के तहत किया जाता हैं | जैसे Weather Forecasting, Space Research, किसी की देश सुरक्षा हेतु आदि Super Computer की Processing योग्यता तथा Huge Memory इन को Large Computing Power प्रदान करती हैं | PARAM भारत का पहला Super Computer हैं |

  • Embedded Computer

यह कम्प्युटर इन्सानों से जुड़े कुछ विशेष कामों के लिए बनाए जाते हैं, या इन्सानों से जुड़े किसी एक काम करने के लिए बनाए जाते हैं | जैसे ATM से पैसे निकालवाना , SWIP CARD के जरिये किसी खरीदे गए समान का भुगतान करने के लिए आदि |

applications of computer in various fields
applications of computer in various fields

आज का युग कम्प्युटर का युग हैं आज कोई क्षेत्र ऐसा नहीं हैं जहां कम्प्युटर का उपयोग ना हो | कुछ क्षेत्रों में कम्प्युटर उपयोग को निम्न रूप से वर्णित किया जा सकता हैं :

  • Education

कम्प्युटर का शिक्षा जगत में योगदान सराहनीय हैं | computers ने शिक्षा को विश्व में नए आयाम पीआर पहुंचा दिया हैं | शिक्षा में computers का उपयोग निम्न प्रकार से हो रहा हैं :

  1. Smart classes : Traditional Classes अब कम्प्युटर की सहायता से modern और high-tech हो गई हैं जिन में student को multimedia presentations, clips और images द्वारा पढ़ाया जाता हैं |
  2. Online Education : कम्प्युटर के आगमन से ना केवल traditional शिक्षा को बल मिला हैं बल्कि शिक्षा पाने का एक नया रास्ता online education द्वारा खुला हैं |
  3. कम्प्युटर का research work में भी बहुत योगदान हैं | अब research scholars को जगह जगह libraries में नहीं जाना पड़ता | कम्प्युटर की सहायता से बह अपना research work उन्हें internet द्वारा आसानी से मिल जाता हैं |
  4. शिक्षा प्रबंधन में भी Computers का बहुत प्रयोग होता हैं | कई IT Companies इस के लिए नए नए Software Develop कर रही हैं |
  • Railways

Computers ने railways services की काया पटल कर दी हैं | आज railways का लगभग सभी काम computerized को गया हैं |

  1. CONCERT (country wide network computerized enhanced reservation and ticketing) A fully automated PRS software द्वारा किसी भी station से किसी भी train की reservation cancellation या modification कारवाई जा सकती हैं |
  2. Metro railways की ticketing, entry and exit पुर्नतय कम्प्युटर सावचलित हैं |
  3. CRIS (Centre For Railways Information System) यह facility जो IRCTC द्वारा manage की जाती हैं, इस पर Online Ticket Reservation/Cancellation यह modification की जा सकती हैं |
  4. NTES-Arrival or Departure तथा Current Status की जानकारी देती हैं |

अब नए Computerization Project के अंतगर्त T.T. को भी एक Computerized Device दिया जाएगा जिस में Charting/ Passenger Details होंगी |

  • Airlines

  1. Passenger Services : जब आप flight booking करते हैं चाहे वह किसी भी विधि से की जाए reservation system के कारण ही आप एक trip के लिए multiple airline companies की सेवाएँ ले सकते हैं |
  2. Airport Services : airport services के कई पहलू कोंपुएर पर काफी निर्भर होते हैं | security screening machines जैसे की x-ray machine भी computers पर निर्भर होती हैं |
  3. Air Traffic Control : हवाई अड्डे की हवाई यातायात नियंत्रण सेवाओं में computers बहुत महतवपूर्ण हैं | इस काम में जितनी भी machinery use होती हैं जैसे radar और मौसन डेटा, computer system पर आधारित हैं |
  4. Plane Mechanics : एक Aero plane उड़ान कामों के लिए कम्प्युटर पर निर्भर करता हैं |

        Aeroplane Flight data की Recording और Communication में कम्प्युटर का बहुत बड़ा योगदान हैं |

  • Mobile Phones

  1. Computer Technology की वजह से ही आज Smart Phones का चलन शुरू हो पाया हैं |
  2. Video Calling, Whats App, Facebook आदि सभी Computer Technology की ही देन हैं | अब Mobile Android, IOS, Windows जैसे Operating System पर चलते हैं और दिन हर रोज नई नई Apps Develop हो रही हैं |
  • Special Effects In Movies

  1. Computer Graphics द्वारा Movies में Special Effects देने और Imaginary Characters को बनाने में Movie Making को बहुत आजादी मिली हैं |
  2. अब तो Animated Films का भी चलन शुरू हो गया हैं और लोगों द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा हैं |
history of computer
history of computer

इन दिनों Computerहमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया हैं | लेकिन 55-60 साल पहले यह अस्तित्व में भी नहीं था | क्या यह Incredible नहीं लगता ? तो क्या ये मशीनें जादू से पैदा हुई हैं ? इस का जवाब हैं –

नहीं, ये जादू से पैदा नहीं हुई | इन की शुरुवात सोहलवी श्तब्दी से हुई थी और उस समय से आज तक ये मशीनी Development हमारी धरती पर बड़ती ही जा रही हैं |

  • ABACUS पहला Device हैं जो गणितय काम में उपयोग किया गया हैं | इसके Frame में स्मानातर तारें होती हैं जिस पर counter या मोती move करते हैं | कई Civilization ने “ABACUS” का इस्तेमाल किया हैं | यह अभी भी China और Japan में इस्तेमाल किया जाता हैं |
  • 1617 में John Napier ने “Logarithm” का निर्माण किया जो Numbers का Tabular System था जिस से Arithmetic Calculation आसान हुई |
  • 1620 में Williams ने Logarithm पर आधारित गणना करने वाले उपकरण “Slide Rule” का आविष्कार किया |
  • 1642 में Blaise Pascal ने एक Mechanical  Device “Pascaline” का आविष्कार किया जिस से जमा और घटाव की गणना की जा सकती थी |
  • 1801 में Joseph Jacquard ने Punch Card का आविष्कार किया |
  • 1822 में Charles Babbage ने “Difference Engine” का निर्माण किया |
  • 1833 में Charles Babbage ने  “Analytic Engine”  का निर्माण किया | इस से हर प्रकार की गणना संभव थी | इस में लगभग वो सभी तत्व थे जो आधुनिक Computerमें हैं इसी लिए Charles Babbage को आधुनिक Computer का पिता माना जाता हैं |
  • 1942 में USA ने “Electronic computer” का विकास करना शुरू किया |